नए साल में सरकार नया संकल्प दोहरा रही है।
कि बजट सत्र में लोकपाल बिल लाया जाएगा
संवैधानिक दर्जा देने की गीत गाया जाएगा
दिग्गीराजा से प्रवचन कराया जाएगा
निगमानंदजी की याद दिलाया जाएगा
स्वामीजी को नेपथ्य से लाया जायागा
फिर उसको लटकाया जाएगा
किसी को बली को बकरा बनाया जाएगा
फूट डालो और राजकरो की नीति पर चला जाएगा
नाटक पर नाटक दिखलायागा
अन्ना को कसूरवार ठहराया जाएगा।
लोकतंत्र का मान बढ़ाया जाएगा
कि बजट सत्र में लोकपाल बिल लाया जाएगा
संवैधानिक दर्जा देने की गीत गाया जाएगा
दिग्गीराजा से प्रवचन कराया जाएगा
निगमानंदजी की याद दिलाया जाएगा
स्वामीजी को नेपथ्य से लाया जायागा
फिर उसको लटकाया जाएगा
किसी को बली को बकरा बनाया जाएगा
फूट डालो और राजकरो की नीति पर चला जाएगा
नाटक पर नाटक दिखलायागा
अन्ना को कसूरवार ठहराया जाएगा।
लोकतंत्र का मान बढ़ाया जाएगा
अजी काहे का लोकपाल!
जवाब देंहटाएंसब अपनी गर्दन बचा रहे हैं!
बहुत खूबसूरत प्रस्तुति ||
जवाब देंहटाएं