गुरुवार, 30 दिसंबर 2010

राहुल की रैली में नक्सली नेता

आखिर कौन रखेगा ग्रामीणों के स्वास्थ्य का ख्याल - झोला छाप डॉक्टर हैं न
युवाओं में बढ़ रहा है बहरापन - गार्जियन कृपया उपदेश पिलाना बंद करें
न्यायिक आदेश की उड़रही हैं धज्जियां - ये है इंडिया मेरी जान
एक माह बाद धराया पाकेटमार- अब समझ में आया की क्यों बड़े अपराधियों को पकड़ने में पुलिस को वर्षों लग जाते हैं
ससुराल में युवक की हत्या - बीवी के साथ कुछ उल्टा -सीधा कर दिया होगा
राहुल की रैली में नक्सली नेता - भाषण सुनने आया होगा
वेतन बढ़ाने की बात अनैतिक आडवाणी - हाँ सांसद सवाल पूछने के लिए पैसे ले सकते हैं
सीमा के पास चीन ने तैयार की मिसाइलें - तो सरकार हिंद -चीन भाई -भाई का का स्तोत्र पाठ शुरू कर दे
शाहरुख़ एवं सलमान में टक्कर होते -होते टली -शुक्र है बड़ा हादसा टल गया
गैस पीड़ितों को मिला प्रशिक्षण - ताकि भविष्य में वे ऐसी ओर हादसों को झेल सकें

दिनोदिन बढ़ रही मंहगाई कब रुकेगी

दिनोदिन बढ़ रही मंहगाई कब रुकेगी - जहन्नुम में जाकर
अबैध कब्जे से परेशानी -तो रजिस्टरी करा दीजिये
पानी के लिए तीन किलोमीटर की दौड़ - जल्दी पाताल लोक की भी सैर करनी पड़ेगी
भारत से रिश्तों को आगे बढ़ाना चाहतें हैं कुरैशी - कश्मीर का राग अलाप-अलापकर न
अधूरी सड़क से परेशानी - मतलब सड़क पूरी हो जाने पर परेशानी दूनी हो जाएगी
पौधों का वितरण - क्यों मुफ्तखोरी की संस्कृति को बढ़ावा दे रहे हो
नदी का पानी पी रहे हैं छात्र - कठिन परिस्थितियों में रहने के गुर जो सीख रहे हैं
क्रांति दिवस पर धरना प्रदर्शन - नाम बड़े ओर दर्शन छोटे
चेहरा है या चाँद - मेकप उतरवाकर देखिये आप
लोगों के सहयोग से हो रहा है विकास -तब काहें को अकेले सरकार श्रेय ले रही है
कांग्रेस के सम्मलेन में हंगामा -देखते रहिये ओर भी आगे होगा ड्रामा
असाधारण प्रतिभाओं को सलाम - ओर साधारण हो जायें गुमनाम
अब आंवारा कुतों की नशबंदी - पर लाफुओं पर नहीं होगी पाबन्दी
चाकलेट खाने से कम होता है हार्ट अटैक का खतरा - पर बन जाता है दांतों का जत्रा
जौ से ब्लड प्रेशर कण्ट्रोल - पर मन मांगे नमक मोर
आक्रामक लोगों को दिल के दौरे की आशंका -पर नम्र लोगों को हरदम रहता है ठगे जाने का खतरा

मंगलवार, 28 दिसंबर 2010

पांच पांडव करेंगे चीरहरण

अब सरकार की मर्जी के मोहताज नहीं हैं राज्यपाल - मतलब अब एक राज्य में दो राजा वाली बात चरितार्थ होने जा रही है
संसद में युवाओं पर भारी बुजुर्ग - यहीं है बुलंद भारत की बुलंद तस्वीर
छात्र सीखेंगे टैक्स अदा करने का पाठ - ओर व्यापारी टैक्स चोरी का
पांच पांडव करेंगे चीरहरण - तब तो दुसासन को आकर लाज बचानी पड़ेगी
अब बीवियां दे रही हैं शौहर को रोजगार - चूल्हा-चौका करवाकर न
रंगदारी मांगने गए तीन बदमाश दबोचे गए - दरोगाजी को हिस्सेदारी नहीं मिली होगी
चिकित्सकों को मिला प्रशिक्षण - आधी- अधूरी पढाई करेंगे तो क्या होगा
नाटक में दिखी राष्ट्रीयता - नाटक में हीं दीख सकती है
कर्तव्य की बलिबेदी पर उत्सर्ग होने से पीछे न रहें जवान - सरकार भी उन्हें दरदर की ठोकर खाने से नहीं रोकेगी

बड्बोलनगुरु के अनुसार पति -पत्नी के लिए कैसा रहेगा नया साल

मेष राशि - पति के लिए - पत्नी के तेवर कड़े होंगे जेवर के लिए झगडे होंगे बात-बात में तकरार होगी पति की सारी दलील बेकार होगी पत्नी मैके रूठ कर चली जाएगी नखरे पर नखरे दिखलाएगी लाख मानाने पर नहीं आएगी
पत्नी के लिए - नए साल में कोई कमसिन आपके पति पर डोरे डालेगी इसकेलिए वह आपको घेरे घारेगी आपको रौद्र रूप दिखाना होगा हाँथ में झाड़ू उठाना होगा

वृष राशि - पति के लिए- आपपर पत्नी की सरसाती रहेगी प्यार के बदले गाली मिलेगी वैसे मित्र ग्रह आपको पत्नी के डर से बचायेंगे वीर रस की कविता सुनायेंगे फिर भी आपको बेलन की मार सहनी पड़ेगी पत्नी बार-बार आपको निकम्मा कहेगी
पत्नी के लिए - पति पर नजर रखनी होगा शौतान का पक्ष तगड़ा होगा पति ओर कहीं इश्क लड़ायेगा घर का मॉल लुटायेगा औरआपको भी हड्कायेगा

शनिवार, 25 दिसंबर 2010

मंहगाई के मुद्दे पर राष्ट्र के नाम बड्बोलन गुरु का सन्देश

प्यारे देशवासियों
नमस्कार
पूरा देश ठंढ के चपेट में है | लगभग पूरा उत्तर भारत रजाई में दूबक चूका है| शुक्र है प्याज की मंहगाई की जिसने पूरे देश में इतनी गर्मी पैदा की की ठिठुरन भरे मौसम में भी लोगों के पसीने छूटने लगे | सरकार चाहे जितने दावे कर ले लेकिन प्याज की गर्मी पूरी सर्दी गुजार देगी | एक लपकी गई खबर के अनुसार प्याज के दाम ने लोगों को खूब रुलाया | सरकार, विपक्ष एवं जनता तीनो ने मंहगाई का खूब रोना रोया | सरकार रोई की कहीं फिर विपक्ष जनता को भड़का न दे | विपक्ष रोया की कहीं उसकी जेपीसी की मांग हवा हवाई न हो जाय | और पार्टी के द्वारा बुलाई गई किसी रैली में जनता वी वांट जेपीसी की जगह वी वांट ओनियन एंड पोटैटो न लगाने लगे |
प्यारे देशवासियों हम वीर देश के वीर नागरिक हैं | प्याज एवं टमाटर के दाम से हम घबड़ाने वाले नहीं हैं | प्याज एवं टमाटर के दाम ने हमें अपनी वीरता साबित करने का मौका दिया है | क्या आप को पता नहीं की कठिनाइयाँ आपकी प्रतिभा को निखारती है | सोना आग में जलकर हीं निखरता है | हम जितना मंहगाई में जलेंगे उतने निखरेंगे | आओ अपने पूर्वजों का ख्याल करें | उन्होंने कितनी कठिनाई में अपने जिंदगी बसर की | जंगल में रहे | कंदमूल खाए पर मुंह से उफ तक नहीं की | एक हम हैं की थोड़ी सी मंहगाई क्या बढ़ी रोने चिल्लाने लगे | क्या ऐसा करके हम अपने पूर्वजों का सर नीचा नहीं कर रहे हैं |
आईये सत्ता पक्ष एवं विपक्ष को एक दुसरे पर कीचड उछालने दें | देश का पैसा बर्बाद होने दें | हम तो जनता जनार्दन हैं | हमारा कम तो पांच साल तक तमाशा देखना है और अंत में वोट देना है |
सरकार एवं विपक्ष से मेरा कहना है की वो लोगो से कहे की मंहगाई कम हो जाएगी | कहने भर से जनता मान लेगी | जनता पहले भी मानती रही है अब भी मान लेगी | पहले भी आश्वासन पर जीती रही है अब भी जी लेगी | अगर इससे भी काम न चले तो सत्ता पक्ष एवं विपक्ष आरोप एवं प्रत्यारो का नया दौर शुरू कर दें मंहगाई अपने आप कम हो जाएगी |
प्यारे भाइयों हम नेताओं से अपनी तुलना क्यों करते हैं | क्या हमें पता नहीं की वे राजा हैं और हम प्रजा हैं | समस्या तब पैदा होती है जब हम अपनी तुलना उनसे करते हैं | वे कार पर चलते हैं और हम पैदल | वे लाखो रूपये संसद की करवाई रोक कर बर्बाद कर देते हैं और हम पाई-पाई को मोहताज रहते हैं | आप यह समझें की सत्ता के कुछ वसूल होते हैं | सत्ता के कुछ धर्म होते हैं जिनमे जुगाड़ एवं पगार दोनों शामिल है | सत्ता के गलियारे में कुछ रोज पकते हैं जिसपर अच्छे बच्चे शोरगुल नहीं करते मौन हो जाते हैं | हमारे एक भाई नाराज थे की माननीयों ने अपनी पगार बढ़ा ली और हमसे पूछे तक नहीं | तो मेरा मानना है की वे अपनी पगार बढ़ाने में सक्षम हैं | जहाँ आपकी जरुरत होगी वहां जरुर पूछेंगे | चिंता मत कीजिये चुनाव आने वाला है आपकी पूछ खुद-ब-खुद बढ़ जाएगी | प्यारे भाईयों हमारे महापुरुषों ने पूरे विश्व को अपना माना था | आखिर क्यों हमें अपने भाई बंधुओं के घोटाले बर्दाश्त नहीं होते | क्यों उनके कोठे अटारी को देख कर हमें जलन होने लगती है | इसका एक कारण यह भी हो सकता हमें लूट खसोट का मौका नहीं मिला | तो चिंता मत कीजिये अगली बार आप को मिल जायेगा | यह लूट का अंतिम मौका नहीं है |
हम जानते हैं की देश की जनता स्वाभाव से दयालु है | उसने नेताओं के सौ गुनाह मांफ की है | हमने चारा घोटाला भूला दिया | और न जाने कितने घोटाले भूला दिए| और अब आदर्श घोटाले और कॉमन वेल्थ घोटाले को भूलने में समय नहीं लगायेंगे | हालाँकि संसद के मानसून सत्र के दौरान हमने पूरे धैर्य का परिचय दिया | संसद भवन को माननीयों ने दंगल बना दिया और हम दूर कहीं मंगल मनाते रहे |
प्यारे देशवासियों मंहगाई ने हमें एक नया अवसर दिया है | सरकार के लिए समझावन बुझावन मंत्रालय गठित करने का यह सबसे सही समय है | समझावन -बुझावन मंत्रालय गठित कर सरकार अपने किसी असंतुष्ट को संतुष्ट कर सकती है और लाखों बेरोजगारों को समझावन गुरु के पद पर नियुक्त भी कर सकती है | मंहगाई का एक दूसरा फायदा यह है की मंहगाई बढ़ने से लोग पड़ोसियों की बुराई करना छोड़ देते हैं और सरकार की बुराई करने लगते हैं |
भाइयों वैसे तो मेरा संदेश दो -तीन महीने चल सकता लेकिन मुझे आप पर दया आती है खुदा हाफिज |

मंगलवार, 14 दिसंबर 2010

पोर्टल दे रहा है दूसरी शादी का मौका

ये लफुआ-वाणी है अब आप बड्बोलनगुरु से समाचार सुनिए बड्बोलनगुरु की सगाई देखकर बालाओं को आई रोआई सब ने एक शुर में कहा ये क्या कर रहा है रे कसाई उस लड़की पर दया तुम्हे क्यों नहीं आई बड्बोलन गुरु ने कहा अपने दीदी की तुम सब प्यार से करो विदाई क्यों शादी के अवसर पर शहनाई की जगह गम की धून तुम लोगों ने बजाई क्यों मेरी खुशियाँ तुम्हे रास नहीं आई अब समाचार विस्तार से
अब कुत्ते भी कर सकेंगे रक्तदान - मतलब अब कुत्ते पालने पर डबल लाभ मिलेगा
अभी बहुत कुछ होना है संसद में - सिवाय कामकाज के
ट्रेनी सिपाहियों ने लोगों को धुना - पूत के पांव पालने में दिखाई पड़ने लगे
नहीं मिल रहा है पानी - पर शराब तो खुलेआम मिल रही है न
पोर्टल दे रहा है दूसरी शादी का मौका - ओर साथ में नरक का हनीमून ट्रिप फ्री भी
जीवन साथी के साथ रात गुजारेंगे कैदी - यानी कैदियों के गुनाहों की सजा उनकी पत्नियों को भी भुगतना padega
दिमाग पर निर्भर होती है बचत - मतलब दिमाग के मामले में अमेरिकी सबसे निचले स्तर पर हैं
सत्तापक्ष ने किया सिब्बल को हूट - ताकि विपक्ष हीं न ले ले पूरा मजा लूट
अंगूठा लगाने से मुकरे डॉक्टर -गंवार समझ रखा है का, अपनी भी इज्जत है