लोक कल्याणकारी सरकार है
थोक के भाव उदार है
मंत्रीजी के रिष्तेदारों के लिए
बेरोजगारी की नहीं मार है
अवसर की भरमार है।
आरक्षण षब्द बेकार है।
खुला हर दरबार है।
बाकि लोगों में टैलेंट की दरकार है।
अंग्रेजी नहीं धाराप्रवाह है
पर्सनैल्टी एकदम बेकार है।
बंदा ठोकर खाने को लाचार है।
कोई न पूछनहार है।
बहुत सुंदर,करारी खरी प्रस्तुति,
जवाब देंहटाएंनया साल २०१२ आपके जीवन को प्रेम एवं विश्वास से महकाता रहे,
नई रचना --"नये साल की खुशी मनाएं"--
बहुत सुन्दर प्रस्तुति...वाह!
जवाब देंहटाएं