सोमवार, 28 फ़रवरी 2011

कुछ दम दिखाना होगा प्रणव दादा

कुछ दम दिखाना होगा प्रणव दादा- बुढ़ा हो गया हूं ज्यादा उम्मीद मत रखना।
टीम इंडिया! पाक से सीखो - क्या मैच फिक्स करना?
दिल्ली पूछे कहां गई ममता- सपना देख रहे हैं क्या?
इंटरनेट पर जेंगा-जेंगा गा रहे हैं गद्दाफी- शायद उनके जीवन की यहीं अंतिम इच्छा होगी।
पाक में नहीं होने जा रहे मध्यावधि चुनाव- आप नहीं कयानी साहब कहेंगे तो मानेंगे।
अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए बेताब हैं बाॅरेन - ज्यादा गरजने वाले बरसते नहीं।
टीम इंडिया को गेंदबाजी पर ध्यान देने की जरूरतः अरूण लाल- यह बात आपको आज समझ में आई है क्या?

शनिवार, 26 फ़रवरी 2011

परिवारवाद के फायदे

राजनीति में परिवारवाद के खिलाफ लोग गाहे-बगाहे लामबंद होते रहते हैं और ऐसी फिजा बनाते हैं। मानों परिवारवाद को उखाड़ फेंकेंगे । लेकिन परिवारवाद पहले भी था और आगे भी रहेगा। कोई उसका बाल बांका नहीं कर सकता है। जो लोग राजनीति में परिवारवाद के खिलाफ लामबंद हो रहे हैं वो इसके फायदे को नहीं जानते हैं। और न हीं उन्हें विज्ञान की कोई जानकारी है। विज्ञान का सिद्वान्त कहता है कि पिता का गुण पुत्र में स्वयमेव आ जाता है। मतलब की पिता की अगर राजनीति करते- करते चप्पल घिस गई है तो पुत्र को चप्पल घिसने की कोई आवष्यकता नहीं है। अब वह मलाई काट सकता है। इसलिए राजनीति में परिवारवाद के फायदे जाननेवाले मौन रहते हैं जबकि कम जानकार षोरगुल करते हैं। ठीक वैसे हीं जैसे कि विद्वता आ जाने पर नम्रता आ जाती है। और इसके विपरित कम जानकारी हीनता को जन्म देती है। मेरा मानना है कि राजनीति में परिवारवाद का विरोध करने वाले हीनता की ग्रन्थि से पीडित हैं। उनका इलाज होना चाहिए।
यह मनोवैज्ञानिक सत्य है कि जो अपने से प्यार नहीं करता। वह किसी और को भी प्यार नहीं कर सकता। अगर कोई नेता अपने बेटे को प्यार नहीं करता तो वह हमें और आपको क्या खाक प्यार करेगा ? अगर कोई नेता अपने बेटे को नेता बनना चाहता है तो क्या बुरा करता है ? क्या आप सोंचते हैं कि जो अपनेे बेटे को नेता नहीं बनाएगा वह हमें या आपको नेता बना देगा। परिवारवाद का विरोध करने वाले इस मनोवैज्ञानिक सत्य की अवहेलना करते हैं। मेरा तो मानना है कि नेता पुत्रों में पिता सें इतने गुण आ जाते हैं कि जीवन भर वह लोगों को उल्लू बना सकता है। इसलिए नेता पुत्रों को राजनीति में आरक्षण मिलना चाहिए। यह ठीक नहीं की कोई भी ऐरू- गैरू चुनाव लड़ कर जीत जाए। और नेताजी के लाड़ले मुंह ताकते रह जाएं।
परिवारवाद के विरोध करने वाले को अपना मुंह बंद रखना चाहिए कारण कि नेता पुत्रों ने कभी कोई बढि़यां काम कर दिया तो वे कहां मुंह दिखाएंगे ? इसलिए मेरा उनको सलाह है कि परिवारवाद का विरोध करके ज्यादा चालाक बनने कि कोषिष ने करें और व्यवस्था जैसे चलती है वैसा चलने दें।

वैसे भी जिनको अपनी राजनीति चमकाने का मौका नहीं मिलता वो हीं परिवारवाद का जाप करने लगते हैं। और कुछ चाकरी करने लगते हैं।। राजनीति के खिलाड़ी बड़े नेताओं की गणेष प्रक्रिमा करते हैं और कुछ भोग लगाते हैं और बदले में प्रसाद पाते हैं।।मैं अपनी बात समाप्त करने से पहले यह बता दूं मुझमें भी बचपन में नेतागिरी के गुण उभरने लगे थे। इसका कारण यह था कि मेरे पिताजी भी रोड़छाप नेता थे। उनके नेतागिरी प्रेम के चलते मेरी मां को बड़े पाॅपड़ बेलने पड़े थे। कारण कि मेरे पिताजी जीवनभर रोड़छाप नेता रह गए उनको घोटाला-वोटाला करने का मौका नहीं मिला। इसलिए मेरी मां चाहती थीं कि पिता का रोग पुत्र को न लगे। मैं नेतागिरी फिल्ड से दूर रहूं इसके लिए उन्होंने मेरी महीनों ओझाई कराई तब जाकर मेरे उपर से राजनीति का भूत उतरा। इसके आलावा कुछ नेताओं से मेरी काउन्सलिंग भी कराई जो मुझे इस प्रकार समझाए नेतागिरी बड़ी खराब चीज है बिल्कुल काजल की कोठरी है।मै तो इसे कभी का छोड़ देता लेकिन क्या करें जनता मुझे छोड़ती ही नहीं आदि।

शुक्रवार, 25 फ़रवरी 2011

ब्रिटेन में मची है कामसूत्र की धूम

प्ुालिस ने लड़की से कहा, लड़कों को मारो तमाचे- और हम तमाशा देखेंगे।

इंडियंस से करवाए जा रहे हैं सुल्तान समर्थक प्रदर्शन- मतलब की आउटर्सोसिंग हो रही है।


ब्रिटेन में मची है कामसूत्र की धूम- आज हीं से क्या?

रिकी पोंटिंग ने गुस्से में एलसीडी फोड़ा- शुक्र है किसी का सर नहीं मिला वरना सर भी फोड़ देते।

अच्छा हुआ आईपीएल का नशा उतर गया वरना अब तक गड्डी गिन रहे होते।

सहजाअवस्था क्या है? - बीवी से डांट सुनने वाला छड़, जब बीवी के सामने बोलती बंद हो जाती है।

वापस लाया जाएगा काला धन- अगले जनम मेें

अहम लोगों को कमजोर बनाता है- इसलिए सरकार बिजली-पानी जैसे अहम मुद्दों को छोड़ चुकी हैं।

देश को छोड़कर भागा नहीं हूं गद्दाफी कहंा से बोल रहे हैं। लेकिन भागने की तैयारी कर रहा हूं।

जिम्बाब्वे की अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद- क्यों नही, ं आखिर उम्मीद पर हीं तो दुनियां कायम है।

वेलेंटाइन डे पर दिल की बात कह दूं- कह दीजिए पर हेलमेट पहनकर जाइएगा।