सोमवार, 3 अक्तूबर 2011

पाकिस्तानी नेताओं ने सेना को पूरा समर्थन दिया

निलंबित एडीजी जैन बोले, मैं फरार नहीं- बल्कि तीर्थयात्रा पर हूं।

पाकिस्तानी नेताओं ने सेना को पूरा समर्थन दिया- और बदले में समर्थन की आषा रख रहे हैं।

छत्तीसगढ़ सीएम की गड़करी ने की तारिफ- पावर बैंलेंस के लिए यह जरूरी था।

याददाष्त कमजोर और गिनती भूल गया हूं: चिदंबरम- हां ऐसे समय ऐसा होता है।

हमारे सांसद बहुत सुस्त हैं: अरूणा राय- जब सुस्त होने पर इतना इतिहास रच रहे हैं तो तेज होने पर न जाने क्या कर देंगे।

गुजरात के मुख्यमंत्री को विनय कटियार ने दे डाली वहीं रह कर काम करने की सलाह- क्योंकि यहां आने पर षीतयुद्व प्रत्यक्ष में बदल सकता है।

कार्यकारणी में नेताओं ने बताई अपनी-अपनी पसंद- कि भाजपा कि सरकार बनने पर उन्हें कौन- कौन सा पद चाहिए।

तिहाड़ जेल में सहयोगियों से मिलने जा रहे हैं पाटियों के वरिष्ठ नेता- सच है जेल जाने की भी अपनी एक गरीमा है।
आडवाणी के रथ में नीतिष का घोड़ा- जो कभी भी बन सकता है भगोड़ा।
कटरीना करेंगी एमसीडी में टीचर की नौकरी- फिल्मों में काम नहीं मिल रहा होगा।

5 टिप्‍पणियां:

  1. बहुत सुन्दर लिखा है आपने! बेहतरीन प्रस्तुती!
    आपको दुर्गा पूजा की हार्दिक बधाइयाँ एवं शुभकामनायें!
    मेरे नए पोस्ट पर आपका स्वागत है-
    http://seawave-babli.blogspot.com/
    http://ek-jhalak-urmi-ki-kavitayen.blogspot.com/

    जवाब देंहटाएं
  2. काम करने में भले सुस्त हो पर मानदेय बढवाने में बडे फुर्तीले होते हैं सभी सांसद।

    जवाब देंहटाएं
  3. बहुत ही अच्छा लगा| क्या खूब लिखते हैं !! आप मेरे पोस्ट पे आकर मेरा हौसला बढ़ने के लिए आपका धन्यवाद ! आप को बुराई पर अच्छाई की विजय के प्रतीक दशहरा पर्व पर हार्दिक शुभ कामनाएं एवं बधाई

    जवाब देंहटाएं
  4. समाचार और टिप्पणियां दोनो ही सटीक । आप मेरे ब्लॉग पर आये सराहा अनेक आभार । स्नेह बनाये रखें ।

    जवाब देंहटाएं