शनिवार, 22 अक्तूबर 2011

पैरेंट्स बच्चों में संस्कार ऐसे लाएं

पैरेंट्स बच्चों में संस्कार ऐसे लाएं
रोज उनको डिस्को घुमाएं
मेहमानों के सामने उनका मजाक उड़ाएं
लोगों को हायर कर
उनकी परवरिष कराएं
मीया-बीवी खूब मौज उड़ाएं
लेट नाइट पार्टी से आएं
नषे में लड़खडाए
सिगरेट के धूएं का हवा छल्ला बनाए
ऐसे अपनी कला देखाएं
उन्हें कार्टून देखने के लिए भी उकसाइए
ऐसे उनमें रचनात्मकता लाएं
टीवी के सामने उन्हें घंटों बैठाएं
कभी- कभी आपस में चीखें चिल्लाएं
माइकल जैक्सन का धर में फोटो लागाए
सुबह-षाम अगरबŸिा दिखाएं
अपनी प्रषंसा खूब गाएं
पड़ोसियों को जलाएं
अपना डफली अलग बजाएं
कभी कभी बाॅक्सिंग में भी हाथ अजमाएं
मुंह-धूधून घर फोर कर आएं
फिल्मी सितारों को रोलमाॅड़ल बनाएं
सुबह षाम उनकी स्तुती गाएं

काॅमीक्स उनको ख्ूब पढाएं
महापुरूषो को आउटडेटेड बताएं
अंग्रेजी में हीं बतीयाएं
हिन्दी बोलने में षरमाएं
बच्चों को दुत्कारें
कुतों को पुचकारें
फिर क्रीम पावडर लगाकर
पार्क में घूमाएं
मेरे प्यारे अभिभावकों ये टिप्स अपनाएं
और बुढ़ापे में लात खाएं।

18 टिप्‍पणियां:

  1. मेरे प्यारे अभिभावकों ये टिप्स अपनाएं
    और बुढ़ापे में लात खाएं।good.

    जवाब देंहटाएं
  2. देखिये जी चाहें आप हँसी में कहें या संजीदगी से हम नहीं सुधरेंगे :)

    जवाब देंहटाएं
  3. बहुत बढ़िया लिखा है.. कुछ भी नहीं छोड़ा है..वाह.

    जवाब देंहटाएं
  4. वेरी फ़नी!

    वर्ड वेरिफिकेशन हटाने के लिये कृपया यह लिंक देखें:
    http://unicodehindi.blogspot.com/2008/12/blog-post_14.html

    जवाब देंहटाएं
  5. कमाल की प्रभावशाली और प्रेरक रचना...काश लोग इसे समझ सकें !
    दीपावली पर आपको और परिवार को हार्दिक शुभकामनायें !

    जवाब देंहटाएं
  6. बहुत बढ़िया लिखा है|

    दीपावली की हार्दिक शुभकामनायें|

    जवाब देंहटाएं
  7. आपकी प्रस्तुति अच्छी लगी । .मेरे पोस्ट पर आपका स्वागत है । दीपावली की शुभकामनाएं ।

    जवाब देंहटाएं
  8. बहुत ही जबरदस्त रचना.. लिखते रहिये..

    वर्ड वेरिफिससन हटाने के लिए डैशबोर्ड में अपने ब्लॉग की सेट्टिंग में जाएँ पेज खुलने पर टिपण्णी पर जायें.. इस पेज में आपको टिप्पणियो के मोडरेशन में डालने और हटाने के ओपसन आयेंगे, ठीक कर लें..

    -:शुभ दीपावली:-

    जवाब देंहटाएं
  9. बच्चे ही दे रहे हैं अच्छे संस्कार। मां बाप तो ऐसे ही रहे बिगार।

    जवाब देंहटाएं
  10. क्या खूब तरकीब बता रहे हो महाराज!... हम मास्टरों का धंधा चौपट करने का इरादा है क्या?

    जवाब देंहटाएं
  11. प्रिय गोपाल तिवारी जी बहुत खूब ..व्यंग्य की धरा फूटे तो ऐसा की लोग सोचते रहें कुछ तो दिमाग में घुसे बधाई .आभार आप का .....दीवाली सब के मन को रोशन करे सदा .....जय श्री राधे ..आप का स्वागत है आइये भ्रमर का दर्द और दर्पण व् अन्य पर भी
    शुक्ल भ्रमर ५

    जवाब देंहटाएं