मैं इनविजिलेटर बनके
एक संस्थान में एग्जाम कराने जा रहा था
मेरे एक साथी
मेरे पास आकर
मुझे समझा रहे थे
बड़े शातीर लड़के हैं सर
कहकर मुझे सावधान करा रहे थे।
पर वे मुझे तो सीधे-साधे नजर आ रहे थे।
वे इतना प्रतिभावान थे कि
तीन घंटे के पेपर को डेढ़ घंटे में हल करके जा रहे थे
उत्तर लिखने से ज्यादा प्रश्न पढ़ने में समय बिता रहे थे
वे भेलपुरी खा रहे थे और मुझे भी खिला रहे थे
आप बड़े अच्छे हैं सर कहकर मुझको फुला रहे थे
वे एक पल में जीवन बिता रहे थे
जीवन का उत्सव मना रहे थे।
काॅपी पर कुछ न लिखकर वे पर्यावरण बचा रहे थे।
आश्चर्य है फिर भी उनके पैरेंटस उन्हें नालायक बता रहे थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें