दिन रविवार सुबह छः बजे बड्बोलन गुरु का मेरे घर पर आगमन चेहरे पर पर चिंता का भाव मन में गुब्बार हीं गुब्बार बोले की अब कोई रोक न सकेगा देश का होने से बंटाधार मैंने पूछा क्या गुरु क्या हो गया कुछ गड़बड़ घोटाला वे बोले गड़बड़ घोटाला तो इस देश में हरदम होला लेकिन इस समय की ब्रेकिंग न्यूज़ क्या है ? उन्होंने सुनाना शुरू किया आज मैं तुम्हे अतीत की सैर पर ले चलूँगा मैंने कहा भैया तुम अतीत या वर्तमान कहीं की सैर कराओ मैं भी यहाँ बैठे- बैठे उकता गया हूँ तो उन्होंने मुझे सैर कराना शुरू किया और साथ में उपदेश पिलाना शुरू किया | एक दिन की बात है हिंदी फिल्मों के महानायक अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग पर लीवर सिरोसिस से पीड़ित होने की बात कर पूरे देश में भूचाल ला दिया | लोग डिक्सनरी लेकर लीवर सिरोसिस की मीनिंग खोजने लगे | लोगों की व्यस्तता एकाएक बढ़ गयी | लोग सगे सम्बन्धियों से फ़ोन करके पूछने लगे यार लीवर सिरोसिस क्या होता है | जो लोग जानकर हैं हलकान थे | मन्नते मान रहे थे | भागवान को लड्डू चढ़ा रहे थे उनके स्वस्थ होने के लिए पूजा अर्चना कर रहे थे | लोग बच्चन जी का हाल जानने के लिए एक दुसरे का हाल बेहाल कर दिए थे | लोगों ने एक दुसरे को पकड़-पकड़कर कर गप्प लडाई | चैनल वालों ने उनके शंका का समाधान किया और लीवर सिरोसिस ऐसी ऐसी व्याख्या की डाक्टरों को भी अपने ज्ञान पर शर्म आने लगी | बच्चनजी के प्रशंसकों ने डाक्टरों से कहा की वे अपने टीम में चैनल वालों को रखे चैनल वाले रोग के तह तक जाने में उनकी मदद कर सकते है इस बीच एमे वोम्मे के डाक्टरों ने एक आपात बैठक यह विचार करने के लिए बुलाई की चैनल वाले हमसे आगे कैसे निकल गए झोला छाप डाक्टरों ने रैली निकाली और कहा की अमित जी के इलाज की जिम्मेदारी उन्हें सौपा जाये | टेलीविजन पर आनेवाले बाबाओं ने भी अमित जी को सहायत की पेशकस की और कहा है की उनके पास एक ऐसा मंत्र है जो हर प्रकार के रोगों का इलाज करने में सक्षम है इस बीच बिग बी फैनों ने बिजली बिभाग पर धरना दिया और देश के सारे फैन बंद करा दिए बाद में वे एक रैली निकाल कर सरकारविरोधी नारे भी लगाये | बिग बी के बीमार होने का मौका संसद में भी गूंजा |शून्यकाल के दौरान लोक सभा में यह मामला उठाते हुए डोलड्रम पार्टी के डांवाडोल सिंह ने कहा की सरकार बिग बी के इलाज के लिए समुचित कदम उठाये |माननीय सदस्यों को शांत कराते हुए अध्यक्ष महोदय ने कहा सदस्यगण कृपया शांति बनाये रखें बिग बी के पास इलाज कराने के लिए पैसा है और जयाजी हमसे बेहतर उनकी देखभाल कर रहीहैं| उधर अमेरिका ने अपने नागरिकों को भारत न जाने की सलाह दी है | एक बयान जारी कर अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता ने कहा है कि भारत में बिग बी कि हालत ख़राब चल रही है और उनके प्रशंसक विदेशी पर्यटकों पर हमला कर सकते हैं। केंद्र सरकार ने लोगों से अपील कर के कहा है कि वे शांति बनाये रखें बिग बि को लीवर सिरोसिस कैसे हुआ इसकी समुचित जाँच करायी जाएगी | अगर इसमें पाकिस्तान का हाथ हुआ तो अमेरिका से इसकी शिकायत कि जाएगी |
जारी ...
जारी ...
nice
जवाब देंहटाएं