शनिवार, 4 सितंबर 2010

इशारों- इशारों में वोट मांगने वाले बता दो ये कला तुने सीखी कहाँ से

सुना है कांग्रेस के युवराज राहुल गाँधी लोगों से इशारों ही इशारों में वोट मांग ले रहे हैं और विपक्षी पार्टियां मुह ताकती रह जा रही हैं| वे लोगों के दुखदर्द को सुनते सुनते वोट भी मांग लेते हैं| भाई मैंने इशारों- इशारों में दिल लेने की बात हिंदी फिल्मों के गानों में सुनी थी | लेकिन वोट मांगने की बात जीवन में पहलीबार सुन रहा हूँ| राहुल गांधी का राजनीति में जो यह नया प्रयोग चल रहा है | उनकी पार्टी के नेताओं को परेशानी में तो डाल हीं रहा है विपक्ष की भी परेशानियाँ बढ़ा रहा है| अपने यहाँ तो गला फाड़-फाड़कर वोट मांगने का रिवाज है | जैसे कोई माई का लाल मेरे कार्यकर्ता को छू कर तो देखे , मेरी पार्टी को जितने से रोककर तो देखे आदि | मुझे याद है जब राहुल गाँधी ने प्रदेश में किसी दलित के घर जब पहली बार रात बितायी थी और पकवान खाई थी तो राजनितिक दलों ने काफी शोर-गुल किया था की वो वंहा से लौटकर गंगा जल से स्नान करते हैं| बाद में सभी पार्टी के लोग गरीबों के घर पकवान खाने लगे| जैसे उन्ही के घर सबसे ज्यादा अनाज भरा हो| उनकी पार्टी के लोग एवं विपक्षी दलों के लोगों को यह मालूम नहीं है की उनको फालो करना मंहगा भी पड सकता है कारण की वे युवा है और कल के दिन शादी भी कर सकते हैं | जिस तरह की हवा बह रही है उससे देखर तो यहीं लगता की कल के दिन वे अगर शादी करने का फैसला भी करते हैं तो शादी करनेवालों की अच्छी खासी लिस्ट तैयार हो जाएगी | और पार्टी के लोग भी शादियाँ करने लगेंगे | फिलहाल तो यहीं लगता है राहुल गाँधी बिहार चुनाव में अपनी शादी की घोषणा नहीं हीं करेंगे | क्योंकि एक अनार सौ बीमार वाली बात उत्पन हो जाएगी | और बात बनने की जगह बिगड़ सकती है | वैसे विपक्षी दल भी यंही चाहते है की चुनाव के अवसर पर वे अपनी शादी की घोषणा न करें | अगर करें भी तो किससे करेंगे नाम बता दे वरना एकमुश्त वोट लड़कियों के उनकी पार्टी को मिल जायेगा| कारण की भला कौन बाला राहुल से अपना नाता नहीं जोड़ना चाहेगी | और हमसफर बनने की बात सोचना ही उनके लिए काफी है | लेकिन राहुल गाँधी के शादी करने की स्थिति में उनकी पार्टी एवं अन्य दलों के नेताओ में शादी करने का चलन भी शुरू हो सकता है | इससे कवांरे तो बीबी पा जायेंगे लेकिन जो शादी शुदा हैं अगर वो शादी करते है तो उनकी बीवियां अपने पतियों को खो देंगी| फिर जिस पार्टी के नेता शादी करेगे तो उस पार्टी को उनकी विवियों का वोट तो मिलने से रहा | इसलिए सभी पार्टियों ने एक बयान जरी कर के कहा है की उनके नेता चुनावतक शादी से दूर हीं रहे | हांचुनाव के बाद वे जीतनी चाहें उतनी शादी कर सकते हैं| इस बीच बड़े भाई शाहनवाज हुसैन ने राहुल गाँधी के बारे में कहा है की बहुत देर कर दी जनाब आते आते | तो क्या चुनाव बीत गया है और उसके बाद राहुल गाँधी आ रहे हैं ? सभी पार्टी के नेता तो अभिये न आ रहे हैं। भाई नेता तो चुनाव के वक्त ही न आएगा|

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें