शनिवार, 18 फ़रवरी 2012

चुनाव के वक्त गाए जाने वाले प्रमुख राग


चुनाव के माध्यम से जनता केवल अपनी मनपसंद सरकार का चुनाव हीं नहीं करती है, बल्कि अपना रचनात्मक विकास भी करती है। इस दौरान नेताओं का भी रचनात्मक विकास होता है।  माननीय सदस्यगण चुनाव के वक्त कुछ अलग करने को सोचते हैं, और लक्ष्य को हासिल करने के लिए अपनी सारी उर्जा लगा देते हैं। यह समय भारतीय संगीत के विकास का भी स्वर्णीमकाल माना जाता है, क्योंकि इस दौरान भारतीय संगीत का खूब विकास होता है। यह वह काल है जिस दौरान विविध रागों का जन्म होता है। भारतीय संगीत को समृद्व करने में चुनाव का योगदान सराहनीय है। नेतागण इस समय विविध रागों का गायन करते हैं। इस प्रकार वे जनता को अपने मधुर गायन द्वारा स्वस्थ मनोरंजन प्रदान करते हैं। देष में संगीत एवं कला को पर्याप्त महत्व दिया जाता है। षास्त्रीय संगीत के रूप में देष में संगीत की बहुत बड़ी विरासत रही है। अनेको रागों का जन्म इस धरती पर हुआ है, जिसमें से अधिकांष रागों का जन्म मेरे अनुसार चुनावों के दौरान हीं हुआ होगा।
उत्तर प्रदेष चुनाव के दौरान भी विविध रागों की खोज एवं गायन हुआ। इस चुनाव में सर्वाधिक चर्चित राग बटलाहाउस इनकांउटर राग रहा। इस राग की खोज का श्रेय कांग्रेस के नेताओं को जाता है।  पार्टी के प्रमुख नेताओं ने इस राग का गायन उत्तर प्रदेष चुनाव के दौरान पूरे मनोयोग से किया। पार्टी नेताओं का मानना है कि इस राग के गायन से मुस्लिम वर्ग भाव विभोर हो जाता है, और जमकर पार्टी के पक्ष में मतदान करता है। पार्टी का मानना है कि हर राग का एक निष्चित प्रभाव होता है। रागों के प्रभाव से दीपक तक जल जाता है, फिर रागों के द्वारा जनता को मतिभ्रम करना और अपने पक्ष में मतदान कराना कोई मुष्किल काम नहीं है। पार्टी का मानना है कि बटलाहाउस इनकांउटर राग का प्रभाव मुस्लिम वर्ग पर खूब पड़ेगा। पार्टी का दावा कितना सही है इसका पता तो चुनाव परिणाम बाद चलेगा। लेकिन सभी पार्टियां अपने राग को श्रेष्ठ बता रही हैं अपने राग का प्रभाव जनता पर सर्वाधिक होने का दावा कर रही हैं।
बटलाहाउस इनकांउटर राग को लोकप्रिय बनाने का श्रेय दिग्गिराजा एवं सलमान खुर्षीद जैसेे बड़े नेताओं को जाता है। इस राग के बारे में कहा जाता है कि यह एक गम प्रधान राग है। जो चुनाव के वक्त नेताओं का रागयुक्त कर देता है। इस राग को गानेवाला इतना भाव प्रधान हो जाता है कि वह अपने पराये का भेद भूल जाता है। दिग्गिराजा भी आजमगढ़ में इस राग को गाते वक्त इतना भाव विभोर हो गए थेे कि अपने हीं पार्टी के प्रधानमंत्री एवं एवं गृहमंत्री को  कटघरे में खड़ा कर दिए थे। वैसे अक्सर वे कोई कोई राग गाते रहते हैं और गाते -गाते भाव विभोर भी हो जाते हैं।
 इस राग के बारे में कहा जाता है कि इसको सूनने वाले के ऑखों से गंगा-जमुना की धारा बह निकलती है। सलमान खुर्षीद का दावा है कि इस राग ने पार्टी अध्यक्ष को रोने को विवष कर दिया था। हालंाकि इस राग के विरोधियों का कहना है कि इस राग का प्रभाव व्यापक नहीं होता है। इसका प्रभाव एक वर्ग विषेड्ढ पर आंषिक होता है। कुछ पर तो इस राग का साइड इफेक्ट भी देखा जा रहा है।  इस राग के विरोधियों का एक वर्ग का कहना है कि इस राग की सबसे बड़ी कमी यह है कि इसे चुनाव जैसे उत्सव के वक्त हीं गाया जा सकता है। साथ हीं यह राग एक वर्ग विषेड्ढ को प्रभावित करने की हीं क्षमता रखता है, सबको नहीं। यद्यपि दूसरे दल भी इससे मिलते-जुलते राग गाते हैं। बटलाहाउस राग का गायन समाजवादी पार्टी भी जानती है। लेकिन इस राग के गायन में इस चुनाव में वह पिछड़ चुकी है। भारतीय जनता पार्टी को छोड़कर सभी पार्टियों नेे इससे मिलते-जुलते राग की खोज कर रखी हैै। और सभी अपने अपने राग का गायन जोर-षोर से चुनाव के वक्त करे रही हैं।
 भाजपा का राग कांग्रेस, बसपा एवं समाजवादी पार्टी से एकदम भिन्न है। राममंदिर निर्माण राग एवं बांग्लादेषी घुसपैठी राग पार्टी का प्रमुख राग है। इन रागों की खोज पार्टी द्वारा बहुत पहले कर ली गई थी। और हर चुनाव में पार्टी इसका हीं गायन करती है। विरोधियों का कहना है कि इस राम मंदिर निर्माण राग को सुनसुन कर जनता बोर हो चुकी है। इसलिए इस राग के गायन का प्रभाव जनता पर नहीं देखा जा रहा है। उनका यह भी कहना है कि जनता के प्रभावित नहीं होने का कारण यह है कि इस राग के गायन का फल अबतक नहीं मिला है। और दूसरी बात यह है कि बीजेपी अपने षासन काल में इसका राग का गायन भूल जाती है।
इस चुनाव में अन्ना एण्ड कंपनी भी एक राग गा रही है। वह घुम घुमकर लोकपाल नामक राग गा रही है। हालांकि इस राग का व्यापक प्रभाव लोगों में पहले देखा जा चुका है। देखना यह है कि यह राग चुनावों में वहीं प्रभाव छोड़ता है जो आंदोलनों के दौरान छोड़ा था।

शुक्रवार, 17 फ़रवरी 2012

हास्य कविता

चुम्बन करने में लीन हो जाओ
प्यार के व्यापार में तल्लीन हो जाओ
सबसे लंबा चुंबन रिकॉर्ड अपने नाम करके
वेलेनटाइन डे के दिन पंच तत्व में विलिन हो जाओ

गुरुवार, 9 फ़रवरी 2012

नेताजी का गुस्सा

नेता नयन सुख को बात -बात पर गुस्सा आ रहा था। कभी बीवी पर गुस्सा उतारते तो कभी सेक्ररेटरी को हड़काते तो कभी चाय वाले से भींड़ आते। बाद में सॉरी कहकर सारी बातों का निपटारा करते। नेताजी को आष्चर्य हो रहा था कि बात-बात पर उन्हें गुस्सा का क्यों आ रहा है। उन्होंने पत्नि से अपनी समस्या कह सुनाई। पत्नि से समझाया कि देखिए आपका गुस्सा न तो कोई राष्ट्ीय समस्या है और न नहीं अंतराष्ट्ीय समस्या है जिसपर टीवी वाले चर्चा करेंगे और आपको लोकप्रियता मिलेगी। और न हीं आपके गुस्से से आपको कोई चुनाव लाभ मिलने जा रहा है। इसलिए मेरा तो मानना है कि आपको डॉक्टर की आवष्यकता है। उन्होंने उन्हें हिदायदत देते हुए कहा कि थोड़ा समझदारी से काम लो नही ंतो अपने गुस्से के चलते मेरे हाथों तो पिटोगे हीं बाहर भी पिट जाओगे। उन्होंने कहा कि अगर तुम बाहर पिटे तो मुझे मोर्चा संभालना पड़ेगा क्योंकि ऐसा नहीं करने पर मेरी इज्जत मिटटी में मिल जाएगी। फिर उन्होंने कहना जारी रखा कि देखो मुझे इन दिनों बुझा रहा है कि इन दिनों तुम नेता बनने के गुण खोते जा रहे हो।  कारण कि तुम दबाव एकदम नहीं सहन कर पा रहे हो। जब तुमसे थोड़ा सा दबाव सहन नहीं होता तो घोटाले का दबाव कैसे सह पाओगे। तिहाड़ यात्रा का दबाव कैसे सह पाओगे।
पत्नी के उपदेष का उनपर असर दिखा और वे डॉक्टर के पास जाने के लिए तैयार हो गए। डॉं ने उन्हें गौर से देखा और कहा कि आपके चेहरे पर दबाव की स्पष्ट रेखा दिखाई देती है कहीं आप नैतिकता पालन का प्रयास तो नहीं कर रहे हैं। फिर डॉक्टर ने उनकी धर्मपत्नी से कहा कि आपके पति स्वच्छन्दता में जीने के आदि रहे हैं। और लगता है कि चुनाव आयोग के कड़ाई से वे अति दबाव में आ गये हैं। लगता है कि अन्ना एवं रामदेव से भी आप कुछ प्रभावित हुए हैं।
फिर डॉक्टर ने पूछा कि क्या आपको रामदेव या अन्ना हजारे को कोसने का मौका नहीं मिला। चुनाव प्रचार के दौरान भी आपको संयम बरतना पड़ रहा होगा। षराब की पेटियां जब्त हो जाने के कारण मौज-मस्ती की भी संभावनाएं कम हो गई होगी। यहीं दमित इच्छा उनका हाजमा बिगाड़ रही है।
डॉक्टर ने उनकी पत्नी की ओर मुखातिब होते हुए कहा कि चिंता करने की बात नहीं है । वे ऑपरेषन भड़ास में कंजूसी न करें। ज्यादा गुस्सा आ रहा हो तो कुर्सी का फेंका- फेंकी कर लें। संसद न चल रहा हो यह क्रिया बाहर भी किसी के साथ किया जा सकता है। लोकपाल के एक प्रति हरदम हाथ में लिए रहें। और गुस्सा आए तो उसे फाड़ दिया करें। 

मंगलवार, 7 फ़रवरी 2012

विधान सभा में ब्लू फ़िल्म देखना अपराध नहीं

आप सरकार बनवाइए हम मंदिर बनवाएंगे: गडकरी - केवल इसबार विश्वास कर लीजिए, विश्वास बड़ी चीज होती है 

यूपी को बदलने आया हूँ : राहुल - यकीन मानिए राजनीति. से  मेरा दूर - दूर का वास्ता  नहीं है 

भारतीय टीम का रवैया आक्रामक ही रहेगा- चाहे हार पर हार  हीं क्यों न मिले 

नहीं दूंगा इस्तीफा :  क्योंकि विधान सभा में ब्लू फ़िल्म देखना  अपराध नहीं  है,  विधान सभा  भी और जगहों की हीं तरह है  

दरियादिली नहीं दिखाएगी राज्य सरकार - क्योंकि वह एकाएक अपना रूप नहीं बदल लेगी

सोमवार, 6 फ़रवरी 2012

उत्तर प्रदेश में मतदाताओं पर जादू चला रहे हैं स्टार प्रचारक

नियम तोड़ने में महिलाएं भी पीछे नहीं - आज महिलाएं पुरुषों से किसी भी  मामले में कम थोड़े हैं 

फ्रांस के राजदूत का बैग  व जापानी महिला का पर्स झपटा - मतलब चोर ने देश का नाम रौशन कर दिया. 

उत्तर प्रदेश में मतदाताओं पर जादू चला रहे हैं स्टार प्रचारक - मतलब जादू अन्धविश्वास नहीं है 

फिर वहीं दागी - धीरे बोलो नहीं तो बन जायेंगे बागी 

संघ ने की अन्ना हजारे की खिंचाई - कि उन्होंने जानबूझकर संघ से दूरियां बढाई

एक साथ आवाज बुलंद करेंगे अन्ना एवं रामदेव - हम साथ- साथ हैं, 

रविवार, 5 फ़रवरी 2012

राजा का किया भुगतेगी प्रजा

मुजफ्फरपुर से पकड़ी  गयी  बच्ची  की मां -माता कभी कुमाता नहीं होती 

कुर्सी पाना ही लक्ष्य  नहीं होना चाहिए - क्योंकि कुर्सी तो दुकान से भी  पाई जा सकती है 

गरीबों की मौत पर गरमाएगी सियासत - चुनाव होने वाला है क्या 

नकली मिनरल वाटर के धंधे का भंडाफोड़ - मतलब सरकार पानी की कमी को पूरा नहीं होने देना चाहती 

राजा का किया भुगतेगी प्रजा - राजा के प्रति प्रजा का भी तो कुछ कर्त्यव्य बनता है 

शनिवार, 4 फ़रवरी 2012

अभिव्यक्ति पर फिर प्रहार

गंदगी से बुरा हाल , अतिक्रमण बना जंजाल - पर कर रहा है कितनों को मालोमाल 

स्कूल के सामने लगा है कूड़े का ढेर - ताकि क्षात्र सफाई के महत्व को जान सके 

अभिव्यक्ति  पर फिर  प्रहार  , तस्लीमा  जद में - यानी सरकार है मद में 

व्यस्त  समय में मेट्रो ने आधे घंटे तक रुलाया- तो धन्यवाद दीजिये मन हल्का हो गया होगा 

महिला ने जुड़वां   बेटियों को नहर में फेंका - त्याग का अनुपम उदाहरण पेश करते हुए / कुच्छ तो मजबूरियां रही होगी वर्ना अपनों को कोई यूं जुदा नहीं करता  

शुक्रवार, 3 फ़रवरी 2012

ओबामा से सीखो वोट मांगना

अपने यहां वोट मांगने के तरीके निराले हैं। यहां मागने में भी बाहुबल का प्रयोग होता है।  ऐसा नहीं कि नेता हीं केवल वोट बाहुबल से मांगते हैं बल्कि आमजनों को बाहुबल के द्वारा मांगते देखा गया है। यहां नेतागण गला फाड़ फाड़ कर वोट मांगते हैं। कींचड़ उछालने का काम खुलेआम करते हैं। जबकि अमेरिका में यह काम षालीनता एवं सभ्य ढंग से किया जाता है। यानी किंचड़ उछालो मगर प्यार से। मेरा मानना है कि भारतीय नेताओं को ओबामा से वोट मांगने की कला सीखनी चाहिए। हमारे नेता कह सकते हैं कि भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र है हम क्यों जाएं किसी और से सीखने। क्या अमेरिका वाले हमसे बुथ कैपचरिंग करना सीखे थे। अगर अमेरिका में बुथ कैपचरिंग प्रचलित होता तो क्या चुनाव आयोग भारत में बूथ कैपचरिंग को असंभव  बना देता। मेरा मानना है कि सीखने में बुराई नहीं है। ज्ञान कहीं से भी सीखा जा सकता है। वैसे भी हमारे नेता जब घोटाला करने सीख जाते हैं। तो वोट मांगने की कला सीखने में बुराई क्या है। 
वैसे भी अपुन की सरकार अमेरिकी नीतियों पर अमल करती हीं रहती है या करने का आरोप इसपर लगता है। और बार-बार सरकार को सफाई देनी पड़ती है कि ऐसी बात नहीं माननीय सदस्यों को कनफयूजन हो गया है। हम तो चीन या पाकिस्तान को बैलेंस केवल बैलंसे कर रहे हैं जैसा कि पाकिस्तान के नेता चीन यात्रा कर भारत एवं अमेरिका को बैलेंस करते हैं। 
अब आइए हम आपको अमेरिका ले चलते हैं जहां हमारे संवाददाता बड़ी खबर के साथ मौजूद हैं । वे आपको बताएंगे कि ओबामा चुनाव जीतने के लिए वहां क्या-क्या कर रहे है। लीजिए सुनिए उन्हीं की जुबानी। ओबामा अमेरिकी लोगों को बता रहे हैं कि भ्रष्टाचार के टीके की खोज अमेरिका के लिए अति आवष्यक है। 
क्या अमेरिका नए साल में यह कारनाम कर पाएगा? क्या विष्व राजनीति में वह फिर धाक जमा पाएगा। क्या ओबामा अपने नागरिकों को अपने पक्ष में मतदान करने के लिए लोगों को मना पायेंगे। क्या विजय का परचम एक बार फिर ओबामा फहरा पायेंगे। इसका उत्तर भ्रष्टाचार के टीके की खोज में निहित है। अगर भ्रष्टाचार के टीके की खोज अमेरिका के लिए संभव हुआ तो नया साल अमेरिका होगा, नया साल ओबामा का होगा। नही तो बाजी कोई और मार ले जायेगा।
 भ्रष्टाचार के टीके की खोज ओबामा को अपनी उपलब्धि गिनाने के लिए आवष्यक है । हालांकि उनकी लोकप्रियता में पहले की अपेक्षा इजाफा हुआ है लेकिन ओबामा इसे जीत के लिए पर्याप्त नहीं मानते। अमेरिकी ओसामा के मारे जाने को उपलब्धि मानने को तैयार नहीं हैं। ऐसे में ओबामा चाहते हैं कि भ्रष्टाचार के टीके की खोज जल्द से जल्द हो जाए। उनको डर है कि अगर भ्रष्टाचार के टीके की खोज  प्रतिद्वन्दी राष्ट् चीन ने कर दी तो उनकी लोकप्रियता  पाताल लोक को छू सकती है।
उनका यह भी मानना है कि भ्रष्टाचार का टीका अमेरिकी नागरिकों में यह एहसास जगाएगा कि विष्व राजनीति में उनका अभी वर्चस्व समाप्त नहीं हुआ है। और चीन के सम्राज्य विस्तार की बात हवा हवाई से ज्यादा कुछ नहीं है।
ओबामा ने अपनी योजना को अमलीजामा पहराने के लिए टीम भी गठित कर दी है। टीम ने 24 घंटे में 24 मीटींग करके भ्रष्टाचार के टीके के खोज को इमरजेन्सी घोड्ढित कर दिया है। साथ हीं एक स्वर से अमेरिकी नागरिकों को भारत यात्रा न करने की सलाह दी है।  क्योंकि यहां अन्ना भ्रष्टाचार के टीके की खोज में जोर-षोर से लगे हैं। ऐसे में अगर विरोधी पार्टी का कोई सदस्य भ्रष्टाचार के टीके की टेक्नोलॉजी सीख लेगा तोे क्रेडिट वह ले जाएगा ।
यह भी कहा जा रहा है कि ओबामा को डर है कि उसके नागरिक भारत यात्रा के दौरान भ्रष्टाचार के वाइरस संक्रमित हो सकते हैं। ओबामा यह भी चाहते हैं कि अमेरिकी नागरिक जहां तख्ता पलट हो चुका है या होने की संभावना है वहां सावधानी से यात्रा करें।
कहा जा रहा है कि अमेरिका को डर है कि अगर पाकिस्तानी नागरिकों की तरह अमेरिकी प्रदर्षनकारीे भी कभी अन्ना हजारे को अमेरिका आकर भ्रष्टाचार के विरूद्ध आन्दोलन कीे अगुवायी करने का निमंत्रण दे दिया तो वह फिर किस मुंह से अन्ना रोकेगा। पाकिस्तान तो रॉ का एजेंट बताकर अन्ना को रोक सकता है लेकिन अमेरिका क्या कहकर रोकेगा।





बुधवार, 1 फ़रवरी 2012

शाहरुख़ ने फरहा के पति से की मारपीट

सीबीआई अफसर बनकर लोगों को ठगा - तो क्या प्रतिभा प्रदर्शन अपराध है?

सहवाग कप्तानी के योग्य नहीं : अकरम  - क्योंकि वे पाकिस्तान के खिलाफ कुछ ज्यादा हीं आक्रामक हो जाते हैं 

भारतीय टीम अच्छी है - बस वह इसी तरह हारती रहे

शाहरुख़ ने फरहा के पति से की मारपीट - फिल्मों के लिए रिहर्सल कर रहे होंगे

भारी मतों का निष्कर्ष मुश्किल - चुनाव लड़ रहे  दलों को छोड़कर 


कांग्रेस देगी एक लाख रोजगार - अन्ना एवं रामदेव के विरोधियों को