मैट्रिक एवं इंटर में लड़कियों से पिछुड़ने के बाद लड़के एवं उनके अभिभावक करियर विशेषज्ञों की शरण में जा रहे हैं वे करियर विशेषज्ञों से सलाह ले रहे हैं कि कैसे उनके लड़के उनकी लड़कियों से बाजी मारेंगे लड़कों का मानना है कि लड़कियों ने अगर इसी तरह जलवा दिखाना जारी रखा तो सब गुड गोबर होने से कोई नहीं रोक पायेगा वैसे हीं कई प्राइवेट सेक्टरों में कंपनीवाले लड़कों को घास नहीं डाल रहे हैं और लड़कियों पर लट्टू हो रहे हैं और यह सिलसिला तबतक जारी रहनेवाला है जबतब महिला बसों की संख्या अच्छी खासी नहीं हो जाती एक दिन ऐसा भी आ सकता है की पतियों को चूल्हा - चौका करना पड़े एवं पत्नियाँ हुक्म बजायेंगी फिर पिताजी का दहेज़ का सपना भी अधूरा रह रह जायेगा है और मुझे पित्री ऋण से मुक्त होने के लिए दूसरा जन्म लेना पड़ेगा हाँ तो मै बात कर रहा था करियर विशेशज्ञों की सलाह की करियर गोरुओं की नजर में भ्रष्टाचार आज सबसे बेहतरीन करियर है इस क्षेत्र में युवाओं के लिए अपार संभावनाएं भरी पड़ी है वैसे युवक जो रातोरात आमिर बनाना चाहतें हैं इस क्षेत्र में अपना भाग्य आजमा सकते हैं इस क्षेत्र मे में प्रक्टिकल का महत्व है इसलिए पढ़ाकू किस्म के युवकों के लिए सफलता की कम सम्भावना है वैसे कई पढ़े लिखे लोगों ने भी इस क्षेत्र में खूब ख्याति कमाई है घाघ एवं शातिर किस्म के युवकों को इस क्षेत्र में बहुत जल्दी सफलता मिलती है सीधे- साधे युवकों को सफलता के लिए कड़ी परिश्रम की अपेक्षा होती है लेकिन लुच्चों एवं लफंगों के यहाँ ट्रेनिंग करके वे कामयाबी जल्दी पा सकते हैं न्याय एवं ईमान का इस क्षेत्र से छत्तीस का आंकड़ा है अतः भ्रष्टाचार के क्षेत्र में करियर बनाने से पहले न्याय को घर छोड़कर एवं ईमान को बेंच कर आइये भ्रष्टाचार उद्योग की सबसे बड़ी विशेषता यह है की अराजकता की स्थिति में भी यह उद्योग फलफूल सकता है जबकि और उद्योगों का भठ्ठा बैठ जाता hai मंदी के दौरान जहाँ और उद्योग बुरी तरह प्रभावित हुए वहीँ यह उद्योग पताका फहरा रहा या यूँ कहें की मंदी ने इस उद्योग को विकसित होने का सुनहला अवसर दिया है छटनी के चलते बेरोजगार हुए युवकों को इस क्षेत्र ने नौकरी दी कुछ लोगों का कहना है सूचना का अधिकार इस क्षेत्र के लिए नई मुशीबत लाने वाला है. भाई लोकतंत्र है किसी को कोई दिन में सपने देखने से नहीं रोक सकता है विशेषज्ञों का कहना है की सूचना के अधिकार से भ्रष्टाचारियों को कतई आतंकित होने की आवश्यकता नहीं है इस क्षेत्र के घाघ इसका जरुर रास्ता निकल लेंगे भ्रष्टाचार विरोधियों की की कुटिल नजर आज से ही इस क्षेत्र पर नहीं है आदिकाल से इसके खिलाफ लोग लामबंद होते रहे हैं पर यह पहले भी अपना परचम लहराता था और आजभी लहरा रहा है हाँ अन्य उद्योग की तरह इस उद्योग में भी अनुभव की पूछ है जैसे जैसे आपका अनुभव बढ़ता जायेगा आपका कद एवं पद दोनों बढ़ता जायेगा फिर लोग क्या सरकार भी आपका सलाम ठोकेगी
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें