सोमवार, 22 नवंबर 2010

मंहगाई कैसे दूर होगी

मंहगाई कैसे दूर होगी - राजनितिक रोटियां सेंकने से |
नक्सलवाद समस्या का हल कैसे निकल सकता है - हाथ पर हाथ धरे रहने से |
माओवादियों ने पुल उड़ाया- पुल नहीं उड़ायेंगे तो क्या फूल बरसाएंगे |
किंग खान हुए घायल -दीपिका पादुकोण से या बेबो से |
केंद्र सरकार पर फिर बरसे नीतीश - समय से पहले मानसून आगया है क्या ?

शुक्रवार, 24 सितंबर 2010

मैडम का बायोडाटा

अगर आप समझते हैं की केवल नौकरी चाहनेवाले युवाओं को हीं अपना बायोडाटा बनवाना पड़ता है तो समझिए की आपकी जेनेरल नालेज कमजोर है और आपको थोड़ी और मेहनत की जरुरत है मेरे पास बायोडाटा बनवाने वालों में बच्चे से लेकर आंटी तक शामिल हैं  थोडा मै अपना परिचय आपको बता दूं मै एक बायोडाटा  बनानेवाला प्रोफेशनल हूँ और कोई नौकरी नहीं मिलने के कारण इस धंधे में आगया हूँ जिस प्रकार प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करने वाला प्रतियोगी सफलता हाथ नहीं लगने  पर प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करवाने लगता है ठीक उसी प्रकार अपना बायोडाटा हर जगह रिजेक्ट होने के अनुभव के आधार पर मै लोगों का बायोडाटा बनाने लगा हूं और अपन और मेरी कीर्ति इस क्षेत्र में इस कदर फैली है की लोग मुझसे बायोडाटा बनवाने के लिए साल- साल भर इंतजार करने के लिए तैयार है इसका कारण यह है की मेरा बनाया बायोडाटा आपको इंडियन क्रिकेट टीम में जगह दिलवा सकता है और किसी हसीना का राजकुमार बनवा सकता है हाँ सावधानी हटने पर आपको लात भी खिलवा सकता है किसी प्रसिद्ध ज्योतिषी की भविष्यवाणी फेल कर सकती है लेकिन मेरा बनाया बायोडाटा कभी भी फेल नहीं कर सकता है क्योंकि उसमे जुगाड़ का मेल है बिहार चुनाव में जिस किसी नेता का टिकेट  कन्फर्म होगा तो समझो बायोडाटा मेरा बनाया हुआ है वर्ना कैंडिडेट समय कहीं और जाया किया हुआ है मै आपको अपना कुच्छ और अनुभव सुनाऊँ एक दिन मेरे पास एक आंटी बायोडाटा बनवाने के लिए आयीं मैंने उम्र एवं मर्यादा का ख्याल करते हुए कहा की आंटी क्या आपको यमराज के लिए बायोडाटा बनवाना है तो आप निश्चिन्त रहे मै आपका ऐसा बायोडाटा बनाऊंगा की जिसे पढ़कर यमराज आपको नरक की जगह स्वर्ग ले जायेंगे इतना कहना था की वह भड़क गयी और मुझे सुन्दर वचन सुनाने लगी की माता जी होंगी तुम्हरी बीवी और कहने लगी की तुम्हे युवतियों के साथ बिहेव करने का तरीका नहीं मालूम है और चले हो सबका बायोडाटा बनाने मैंने कहा नहीं मैडम मेरे कहने का ये आशय नहीं था मै तो मजाक कर रहा था आप जैसी युवती को देखकर तो आँख एवं मुंह  तो फिसल हीं जाएगा  न तीर निशाने पर लगा था उन्होंने मुझसे अपने इस गलतफहमी के लिए छमा मांगी और मुस्कान बिखेरते हुए विषय पर आयीं और बोलीं की दरअसल मै एक पड़ोस के युवा के साथ डेट पर जाना चाहती हूं और तुम्हारे पास अपना फेट बनवाने आया हूं सुना है उसके यहाँ मुझ जैसी युवती के कई और बायोडाटा पड़े हैं मै चाहती हूं की मेरा बायोडाटा थोडा अलग दिखे और पहली डेट मुझे हीं मिले मैंने कहा की मैडम आप सौ परसेंट आश्वस्त रहें लड़का आपके हीं साथ डेट पर जायेगा वर्ना इस दुनिया से चला जायेगा वह चहकती हुई बोली क्या आप ये काम भी करते हैं तो सुनिए मुझे अपने ग्यारहवें पति से छुटकारा पाना हैं अच्छा है मुझे इस काम के लिए किसी दुसरे जगह नहीं जाना पड़ेगा मै सोंचने लगा इस महिला के लिए क्या करना होगा तभी मेरी छठी इन्द्रिय ने उपाय सुझाया की उस महिला को मिस यूनिवर्स नहीं तो मिस इंडिया तो साबित करना हीं पड़ेगा और नया दिखाने के लिए बदन पर कम कपडा पहनने की सलाह देनी होगी इसके आलावे उसे कुछ दिन चेहरे की रंगाई पोताई भी करने की भी सलाह देनी पड़ेगी.

मंगलवार, 7 सितंबर 2010

क्राइम मीटिंग में सो रही थी पुलिस

ये लोकवाणी है अब आप बड्बोलन गुरु से समाचार सुनिए |
क्राइम मीटिंग में सो रही थी पुलिस - जगाने के लिए भांगड़ा सुना |
संसद एवं राष्ट्रपति भवन जैसे इलाके पानी में डूबे - यानि दिल्ली को डूबोने के लिए बाढ़ नहीं वर्षा ही काफी है|
बिहार कांग्रेस की पुकार - राहुल भैया आकर लगायें नैया पर |
राहुल गाँधी जहाँ भी जा रहे हैं
उनके समर्थक इस नारे से उनका स्वागत कर रहे हैं - राहुल भैया मत घबडाना तेरे लिए सिंह साहब को है जाना।
दीपिका पादुकोण ने कहा उनके सेहत का राज लक्स में समाया हुआ है - उनसे पूछिए उन्होंने कितने दिन लक्स में नहाया हुआ है|
भोपाल में एक ऐसा कवि है
जिसकी कविता सुनने के लिए लोगों को सूट- बूट में होना आवश्यक है - चिरकुट कवि जो उसे लोग समझने लगेंगे|

सोमवार, 6 सितंबर 2010

बुरा न मानो होली है (बड्बोलन गुरु हो जा शुरू)

दिन रविवार सुबह छः बजे बड्बोलन गुरु का मेरे घर पर आगमन चेहरे पर पर चिंता का भाव मन में गुब्बार हीं गुब्बार बोले की अब कोई रोक न सकेगा देश का होने से बंटाधार मैंने पूछा क्या गुरु क्या हो गया कुछ गड़बड़ घोटाला वे बोले गड़बड़ घोटाला तो इस देश में हरदम होला लेकिन इस समय की ब्रेकिंग न्यूज़ क्या है ? उन्होंने सुनाना शुरू किया आज मैं तुम्हे अतीत की सैर पर ले चलूँगा मैंने कहा भैया तुम अतीत या वर्तमान कहीं की सैर कराओ मैं भी यहाँ बैठे- बैठे उकता गया हूँ तो उन्होंने मुझे सैर कराना शुरू किया और साथ में उपदेश पिलाना शुरू किया | एक दिन की बात है हिंदी फिल्मों के महानायक अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग पर लीवर सिरोसिस से पीड़ित होने की बात कर पूरे देश में भूचाल ला दिया | लोग डिक्सनरी लेकर लीवर सिरोसिस की मीनिंग खोजने लगे | लोगों की व्यस्तता एकाएक बढ़ गयी | लोग सगे सम्बन्धियों से फ़ोन करके पूछने लगे यार लीवर सिरोसिस क्या होता है | जो लोग जानकर हैं हलकान थे | मन्नते मान रहे थे | भागवान को लड्डू चढ़ा रहे थे उनके स्वस्थ होने के लिए पूजा अर्चना कर रहे थे | लोग बच्चन जी का हाल जानने के लिए एक दुसरे का हाल बेहाल कर दिए थे | लोगों ने एक दुसरे को पकड़-पकड़कर कर गप्प लडाई | चैनल वालों ने उनके शंका का समाधान किया और लीवर सिरोसिस ऐसी ऐसी व्याख्या की डाक्टरों को भी अपने ज्ञान पर शर्म आने लगी | बच्चनजी के प्रशंसकों ने डाक्टरों से कहा की वे अपने टीम में चैनल वालों को रखे चैनल वाले रोग के तह तक जाने में उनकी मदद कर सकते है इस बीच एमे वोम्मे के डाक्टरों ने एक आपात बैठक यह विचार करने के लिए बुलाई की चैनल वाले हमसे आगे कैसे निकल गए झोला छाप डाक्टरों ने रैली निकाली और कहा की अमित जी के इलाज की जिम्मेदारी उन्हें सौपा जाये | टेलीविजन पर आनेवाले बाबाओं ने भी अमित जी को सहायत की पेशकस की और कहा है की उनके पास एक ऐसा मंत्र है जो हर प्रकार के रोगों का इलाज करने में सक्षम है इस बीच बिग बी फैनों ने बिजली बिभाग पर धरना दिया और देश के सारे फैन बंद करा दिए बाद में वे एक रैली निकाल कर सरकारविरोधी नारे भी लगाये | बिग बी के बीमार होने का मौका संसद में भी गूंजा |शून्यकाल के दौरान लोक सभा में यह मामला उठाते हुए डोलड्रम पार्टी के डांवाडोल सिंह ने कहा की सरकार बिग बी के इलाज के लिए समुचित कदम उठाये |माननीय सदस्यों को शांत कराते हुए अध्यक्ष महोदय ने कहा सदस्यगण कृपया शांति बनाये रखें बिग बी के पास इलाज कराने के लिए पैसा है और जयाजी हमसे बेहतर उनकी देखभाल कर रहीहैं| उधर अमेरिका ने अपने नागरिकों को भारत न जाने की सलाह दी है | एक बयान जारी कर अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता ने कहा है कि भारत में बिग बी कि हालत ख़राब चल रही है और उनके प्रशंसक विदेशी पर्यटकों पर हमला कर सकते हैं। केंद्र सरकार ने लोगों से अपील कर के कहा है कि वे शांति बनाये रखें बिग बि को लीवर सिरोसिस कैसे हुआ इसकी समुचित जाँच करायी जाएगी | अगर इसमें पाकिस्तान का हाथ हुआ तो अमेरिका से इसकी शिकायत कि जाएगी |
जारी ...

देश की नई उपलव्धि

राष्ट्र मंडल खेल शुरू होने से पहले देश ने एक नई उपलब्धि अपने नाम कर ली | वह है दुनिया के भ्रष्टतम देश के क्लब में अपने ख़िताब बचाए रखने का| देश विकास के क्षेत्र में नए कीर्तिमान गढ़ने के साथ -साथ भ्रष्टाचार के क्षेत्र में भी अपना नए कीर्तिमान बनाता जा रहा है | जब देश में नेताओं एवं अधिकारियों की गठबंधन सरकर कायम रहेगी देश से यह उपलब्धि कोई माई का लाल नहीं छीन सकता है| हालाँकि पड़ोसी राष्ट्र पाकिस्तान हमें इस क्षेत्र में कड़ी टक्कर दे रहा है| लेकिन आशा है देश अपनी इस उपलब्धि को जल्दी खोने नहीं देगा| कुच्छ लोग भ्रष्टाचार को देश के विकास में सबसे बड़ी बाधा मानते हैं लेकिन मेरा अनुभव ठीक इसके विपरीत रहा है| मेरा मानना है की भ्रष्टाचार को वगैर बढ़ावा दिए देश प्रगति नहीं कर सकता है | इसका उदहारण आप गाँव - गिरांव में भी देख सकते हैं जो लोग जितना भ्रष्ट हैं उतने हीं सुखी संपन्न हैं | और जो जितना ईमानदार उतना हीं लाचार एवं बेवस | कालाबाजारी एवं भ्रष्टाचारी जब फल-फूल सकते हैं तो विकास एवं भ्रष्टाचार में विरोध कैसा ? दूसरी बात यह है की जब व्यक्ति भ्रष्टाचार के माध्यम से तरक्की कर सकता है तो देश क्यों नहीं? पडोसी राष्ट्र आतंकवाद के विश्वव्यापी एक्सपोर्ट में मिली ख्यात के बल पर अगुवा बननेका प्रयास कर रहा है लेकिन आशा है हमें देश में भ्रष्टाचार क्षेत्र के महारथी उसके मंसूबे को सफल नहीं होने देंगे| हाँ तो मै बात कर रहा था राष्ट्रमंडल खेलों का लेकिन भ्रष्टाचार विरोधियों ने मुझे विषयांतर कर दिया | इस बीच सरकार ने राष्ट्रमंडल खेल के निर्माण कार्य में हुई धांधली पर दो गाड़ी चिंता व्यक्त की है | और मंत्रियों एवं संतरियों से कहा है की राष्ट्रमंडल खेल तक आरोप- प्रत्यारोप का नया दौर शुरू कर दें | ताकि जनता दूध का दूध एवं पानी का पानी कर सके एवं राष्ट्रमंडल खेल भी ठीक ढंग से संपन्न हो सके| मेरा मानना है की सरकार को चिंतित होने दें वह इसी तरह वक्त- बेवक्त चिंतित होती है| आखिर वह किसी के घर खाना पहुँचाने तो जाती नहीं | फिर उपलब्ध अवसर का फायदा उठाने से रोकने का उसे क्या हक़ है |

रविवार, 5 सितंबर 2010

नेताजी के इमेज बिल्डिंग का ठेका

बिहार में चुनाव के साथ हीं इवेंट एवं एड कंपनियों की भी पौबारह हो गयी है | पोस्टर एवं फ़िल्म बनाने से लेकर इन कंपनियों ने नेताजी के इमेज बिल्डिंग का भी ठेका ले रखा है| वैसे हमारे क्षेत्र के नेताजी के चेहरे पर चिंता की जगह मुस्कान तैर रही है | मानो अभी - अभी वे शादी किये हों और बीवी देखकर फूले न समां रहे हों | इनदिनों बच्चों को देखकर उनके ह्रदय में ममता उमड़ पड़ती है | उनके हांथ बरबस उन्हें प्यार करने के लिए उठ जाते हैं| धीर -गंभीर चेहरे पर खेलती मुस्कान लोगों को पशोपेश में डाल रही है | ऐसे समय में जब और नेताओं की रातो की नीद हराम है | हमारे नेताजी मानो चुनाव पहले जीत चुके हों | दरअसल नेताजी के स्वभाव में यह परिवर्तन एक विज्ञापन एजेंसी से जुड़ने के साथ शुरू हुआ है| विज्ञापन एजेंसी ने उनके इमेज बिल्डिंग का ठेका ले रखा है| एजेंसी ने नेताजी को सलाह दी है कि भलेहीं कोमलता उनके स्वाभाव का अंग न हो | लेकिन नेता बने रहने के लिए कोमलता धारण करना बहुत जरुरी है| बहुत से नेता जो अन्दर से सरल एवं सीधे -साधे दीखते है क्या अन्दर से वे उतने सरल एवं सीधे होते हैं | विज्ञापन एजेंसी का यह भी कहना है की नेता बने रहने के लिए गिरगिट की तरह रंग बदलना भी जरुरी है | कहावत भी है जहाँ जैसा तहां वैसा नहीं तो नेता कैसा| विज्ञापन एजेंसी के अधिकतर सुझाव को नेता जी ने स्वीकार कर लिया है | क्योंकि इसके लिए नेताजी को छोड़ना बहुत कुछ नहीं है| अगर विज्ञापन एजेंसी कहती की शराब पीना छोड़ दो तो मुश्किल हो सकती थी | लेकिन भला विज्ञापन एजेंसी किस मुंह से नेताजी को शराब पीने से मना करती क्या जनता शराब नहीं पीती| हाँ विज्ञापन एजेंसी का इतना ही कहना है पीयो मगर कोका एवं पेप्सी के बोतल में | जिससे लगे की नेताजी ठंढा पी रहे हैं | हाँ रामदेवजी के शिष्य जहाँ हों वहां पेप्सी एवं कोला के बोतल में कदापि न पीयें वर्ना आपकी लोकप्रियता पाताल लोक को छू सकती है | वहां आंवला एवं एलेवेरा के बोतलों में भरकर काम चलाया जा सकता है | और कहा जा सकता हैं कि मेरी सेहत का राज भी आंवला एवं एलूवेरा में समाया हुआ है| वैसे भी दवा एवं दारू में निकट का सम्बन्ध माना गया है| विज्ञापन एजेंसी ने नेताजी को हिदायत दी है कि वे सार्वजानिक स्थान पर शराब कदापि न पीयें वरना जनता उनको शराबी समझ सकती है| हाँ घर आकर दो के बदले चार बोतल पी सकतें हैं | विज्ञापन एजेंसी ने नेताजी को सार्वजानिक स्थान पर क्रोध नहीं करने की भी सलाह दी है | क्योंकि इसका नकारात्मक प्रभाव लोगों पर पड़ सकता है | अगर कोई गाली भी सुनाये तो उसे तरकारी समझकर स्वीकार कर लीजिये | गाली सुनते वक्त ऐसा हाव-भाव बनाईये जैसे गाली सुनना आपकी आदत में सुमार हो | हाँ बाद में गाली देने वाले को आप ठिकाने लगा सकते हैं| विज्ञापन एजेंसी का यह भी कहना है की नेताजी के अवैध कामो से उसे ऐतराज नहीं है | हाँ इसका पता किसी को कानोकान नहीं होनी चाहिए|

शनिवार, 4 सितंबर 2010

इशारों- इशारों में वोट मांगने वाले बता दो ये कला तुने सीखी कहाँ से

सुना है कांग्रेस के युवराज राहुल गाँधी लोगों से इशारों ही इशारों में वोट मांग ले रहे हैं और विपक्षी पार्टियां मुह ताकती रह जा रही हैं| वे लोगों के दुखदर्द को सुनते सुनते वोट भी मांग लेते हैं| भाई मैंने इशारों- इशारों में दिल लेने की बात हिंदी फिल्मों के गानों में सुनी थी | लेकिन वोट मांगने की बात जीवन में पहलीबार सुन रहा हूँ| राहुल गांधी का राजनीति में जो यह नया प्रयोग चल रहा है | उनकी पार्टी के नेताओं को परेशानी में तो डाल हीं रहा है विपक्ष की भी परेशानियाँ बढ़ा रहा है| अपने यहाँ तो गला फाड़-फाड़कर वोट मांगने का रिवाज है | जैसे कोई माई का लाल मेरे कार्यकर्ता को छू कर तो देखे , मेरी पार्टी को जितने से रोककर तो देखे आदि | मुझे याद है जब राहुल गाँधी ने प्रदेश में किसी दलित के घर जब पहली बार रात बितायी थी और पकवान खाई थी तो राजनितिक दलों ने काफी शोर-गुल किया था की वो वंहा से लौटकर गंगा जल से स्नान करते हैं| बाद में सभी पार्टी के लोग गरीबों के घर पकवान खाने लगे| जैसे उन्ही के घर सबसे ज्यादा अनाज भरा हो| उनकी पार्टी के लोग एवं विपक्षी दलों के लोगों को यह मालूम नहीं है की उनको फालो करना मंहगा भी पड सकता है कारण की वे युवा है और कल के दिन शादी भी कर सकते हैं | जिस तरह की हवा बह रही है उससे देखर तो यहीं लगता की कल के दिन वे अगर शादी करने का फैसला भी करते हैं तो शादी करनेवालों की अच्छी खासी लिस्ट तैयार हो जाएगी | और पार्टी के लोग भी शादियाँ करने लगेंगे | फिलहाल तो यहीं लगता है राहुल गाँधी बिहार चुनाव में अपनी शादी की घोषणा नहीं हीं करेंगे | क्योंकि एक अनार सौ बीमार वाली बात उत्पन हो जाएगी | और बात बनने की जगह बिगड़ सकती है | वैसे विपक्षी दल भी यंही चाहते है की चुनाव के अवसर पर वे अपनी शादी की घोषणा न करें | अगर करें भी तो किससे करेंगे नाम बता दे वरना एकमुश्त वोट लड़कियों के उनकी पार्टी को मिल जायेगा| कारण की भला कौन बाला राहुल से अपना नाता नहीं जोड़ना चाहेगी | और हमसफर बनने की बात सोचना ही उनके लिए काफी है | लेकिन राहुल गाँधी के शादी करने की स्थिति में उनकी पार्टी एवं अन्य दलों के नेताओ में शादी करने का चलन भी शुरू हो सकता है | इससे कवांरे तो बीबी पा जायेंगे लेकिन जो शादी शुदा हैं अगर वो शादी करते है तो उनकी बीवियां अपने पतियों को खो देंगी| फिर जिस पार्टी के नेता शादी करेगे तो उस पार्टी को उनकी विवियों का वोट तो मिलने से रहा | इसलिए सभी पार्टियों ने एक बयान जरी कर के कहा है की उनके नेता चुनावतक शादी से दूर हीं रहे | हांचुनाव के बाद वे जीतनी चाहें उतनी शादी कर सकते हैं| इस बीच बड़े भाई शाहनवाज हुसैन ने राहुल गाँधी के बारे में कहा है की बहुत देर कर दी जनाब आते आते | तो क्या चुनाव बीत गया है और उसके बाद राहुल गाँधी आ रहे हैं ? सभी पार्टी के नेता तो अभिये न आ रहे हैं। भाई नेता तो चुनाव के वक्त ही न आएगा|