ये लफुआ-वाणी है अब आप बड्बोलनगुरु से समाचार सुनिए बड्बोलनगुरु की सगाई देखकर बालाओं को आई रोआई सब ने एक शुर में कहा ये क्या कर रहा है रे कसाई उस लड़की पर दया तुम्हे क्यों नहीं आई बड्बोलन गुरु ने कहा अपने दीदी की तुम सब प्यार से करो विदाई क्यों शादी के अवसर पर शहनाई की जगह गम की धून तुम लोगों ने बजाई क्यों मेरी खुशियाँ तुम्हे रास नहीं आई अब समाचार विस्तार से
अब कुत्ते भी कर सकेंगे रक्तदान - मतलब अब कुत्ते पालने पर डबल लाभ मिलेगा
अभी बहुत कुछ होना है संसद में - सिवाय कामकाज के
ट्रेनी सिपाहियों ने लोगों को धुना - पूत के पांव पालने में दिखाई पड़ने लगे
नहीं मिल रहा है पानी - पर शराब तो खुलेआम मिल रही है न
पोर्टल दे रहा है दूसरी शादी का मौका - ओर साथ में नरक का हनीमून ट्रिप फ्री भी
जीवन साथी के साथ रात गुजारेंगे कैदी - यानी कैदियों के गुनाहों की सजा उनकी पत्नियों को भी भुगतना padega
दिमाग पर निर्भर होती है बचत - मतलब दिमाग के मामले में अमेरिकी सबसे निचले स्तर पर हैं
सत्तापक्ष ने किया सिब्बल को हूट - ताकि विपक्ष हीं न ले ले पूरा मजा लूट
अंगूठा लगाने से मुकरे डॉक्टर -गंवार समझ रखा है का, अपनी भी इज्जत है
अब कुत्ते भी कर सकेंगे रक्तदान - मतलब अब कुत्ते पालने पर डबल लाभ मिलेगा
अभी बहुत कुछ होना है संसद में - सिवाय कामकाज के
ट्रेनी सिपाहियों ने लोगों को धुना - पूत के पांव पालने में दिखाई पड़ने लगे
नहीं मिल रहा है पानी - पर शराब तो खुलेआम मिल रही है न
पोर्टल दे रहा है दूसरी शादी का मौका - ओर साथ में नरक का हनीमून ट्रिप फ्री भी
जीवन साथी के साथ रात गुजारेंगे कैदी - यानी कैदियों के गुनाहों की सजा उनकी पत्नियों को भी भुगतना padega
दिमाग पर निर्भर होती है बचत - मतलब दिमाग के मामले में अमेरिकी सबसे निचले स्तर पर हैं
सत्तापक्ष ने किया सिब्बल को हूट - ताकि विपक्ष हीं न ले ले पूरा मजा लूट
अंगूठा लगाने से मुकरे डॉक्टर -गंवार समझ रखा है का, अपनी भी इज्जत है
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें