नया साल अजब -गजब चर्चाओं एवं खर्चावों से भरा रहा पेश है नए वर्ष के अवसर पर बड्बोलन गुरु की खास रिपोर्ट - बात शुरू करतें हैं तथाकथित बुद्धिजीवी वर्ग से २०११ तथाकथित बुद्धिजीवी वर्ग ने गप्प लड़ाकर मनाई नए वर्ष पर उनका हाट टापिक रहा की फर्स्ट जनवरी भारतियों का नया वर्ष है की नहीं वे इस बात पर चर्चा नहीं किये की वे जिस सूट-बूट में दिख रहे हैं जिस अंग्रेजी में बतिया रहे वह देशी है या विदेशी वे इस बात की भी चर्चा नहीं किये की कॉन्वेंट स्कूल में पढ़ रहे उनके नाती- पोते देशी कल्चर सीख रहे हैं या विदेशी अब बात करते हैं लफुओं की नए वर्ष पर लफुओं ने हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी गली-गली आर्क-पार्क में घूमकर लफुआगिरी की उन्हों ने शीला के जवानी के सहारे नया वर्ष मनाया वहीं उनमे से कुछ ने बाईक से मुंह- धुधुन फोरकर अस्पताल के बेड पर नया वर्ष मनाया नए वर्ष पर इंडिया एवं भारत में समानता दिखी इंडिया वालों ने विदेशी शराब एवं विदेशी लिवास में देशी सामान के साथ नया वर्ष मनाया वहींभारत वालों ने ठर्रा पीकर एवं नाली में गिरकर नया वर्ष मनाया वहीं नव दम्पतियों ने नए वर्ष के किस को किसी भी कीमत पर मिस नहीं होने दिया ओर देश परदेश से घर लौटकर नया वर्ष मनाया कईयों ने जोरजबर्दस्ती से पार्टी ली पार्टी देने वाले बाद में बीवी के हाथों से घर पिटे वहीं नैतिकता के ठेके लेने वालों ने पार्कों से प्रेमी युगलों को खदेड़-खदेड़कर नया वर्ष मनाया अपने खिलाफ हुए अत्याचार के खिलाफ प्रेमी युगलों ने मजनू नगर थाने में एफ आई दर्ज कराया उन्होंने अपने विचारों को लोगों के सामने रखने के लिए लैला- मजनू डाट काम वेबसाईट की शुरुआत भी की एक बयान जारीकर प्रेमी युगलों ने कहा की नैतिकता के प्रहरी इन दिनों कुछ ज्यादा हीं सक्रीय हैं इसलिए प्रेमी युगल सिर्फ पियामिलन चौराहे पर हीं मिलें उन्होंने घोषणा की जल्दी हीं वे घायल दिल डाटकाम वेबसाईट लांच करेंगे जिसपर जिनकी बीवी ने मारा है या प्रेमी ने दुत्कारा है , अपनी बात रख सकेंगे
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें