सोमवार, 26 सितंबर 2011

प्रणव बोले, 2जी पर नहीं बोलूंगा

प्रणव बोले, 2जी पर नहीं बोलूंगा- किसको सुनाएं कौन सुनेगा इसलिए चुप रहते हैं।

आठ साल के कार्यकाल में चौथी बार जन्मदिन विदेष में मनाएंगे मनमोहन- वह भी अमेरिकी फिजूलखर्ची का परिणाम जानने के बाद भी।

पीएम से पूछताछ कर सकती है पीएसीः जोषी- हां यह प्रधानमंत्री पद की गरिमा के अनुकूल होगा।

महाराष्ट्र में हर कोई लूट रहा है किसानों को- मतलब की वे सबसे अधिक धनवान हैं।

छात्रा से छेड़छाड़ पर टीचर सस्पेंड- गुरूदेवो भव।

हिमाचल में षिक्षकों ने दिया अल्टीमेटम- यानी अनुषासन का पाठ पढ़ाते-पढ़ाते वे अनुषासनहीनता पर उतर आए ( क्रिया तथा प्रतिक्रिया बराबर एवं विपरीत दिषा में होती है तथा दो भिन्न पिंडों पर कार्य करती है।)

पंद्रह मछुआरों को बंधक बनाया पाक ने- बहादुरी का मेडल के लिए।

गरीबों के लिए षहरों में डोरमेटरी बनाएगी सरकार- जिसमें ठहरने पर वे अपना घर का सपना भूल जाएंगे।

3 टिप्‍पणियां: